1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Operation Sindoor : भारत की एयर पावर ने पाक आसमान से बरसा दी आग , पलभर में दहशतगर्दों का खात्मा

Operation Sindoor : भारत की एयर पावर ने पाक आसमान से बरसा दी आग , पलभर में दहशतगर्दों का खात्मा

भारतीय सेना ने पराक्रम, तकनीक और कुशल रणनीति का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जबाब दिया।  सेना ने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए दहशतगर्दों के ठिकानों  का खात्मा किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Air Power Of India : भारतीय सेना ने पराक्रम, तकनीक और कुशल रणनीति का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जबाब दिया।  सेना ने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए दहशतगर्दों के ठिकानों  का खात्मा किया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार तड़के पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। पाकिस्तानी आतंकवादियों के ट्रेनिगं कैपों को चुन चुन निशाना बनाया। भारतीय सेना के सुखोई और राफेल ने पाक के आसमान में आग बरसा कर दहशतगर्दों के पनाहगार का का मटियामेट कर दिया। भारत के सशस्त्र बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

इन हमलों में उच्च-सटीक मिसाइल हमले शामिल थे।  इंडियन एयरफोर्स के पास अलग अलग तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इसमें स्वदेशी तेजस से लेकर फ्रांस से लिए रफाल तक शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और रफाल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया।

सुखोई फाइटर जेट
सुखोई-30 भी एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। ये भी ट्विन इंजन फाइटर जेट (Twin Engine Fighter Jet) है। इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस (Supersonic Missile Brahmos) को भी लॉन्च किया जा सकता है। सुखोई -30 फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 12 हार्ड पॉइंट हैं यानी 12 वेपन कैरी कर सकता है। ये हवा से हवा में मार करने वाले और हवा से जमीन पर मार करने वाले वेपन एक साथ कैरी कर सकता है और एक साथ दाग सकता है।

राफेल फाइटर जेट
ये फ्रांस की दसो कंपनी ने बनाया है। ये 4.5 जनरेशन का एयरक्राफ्ट(4.5 generation aircraft) है। ट्विन इंजन वाला राफेल मल्टीरोल फाइटर है। ये लेह जैसे हाईएल्टीट्यूट इलाके से भी अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है। इससे हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला किया जा सकता है। राफेल में मेटयॉर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल (Hammer is a missile) है।

खबरों के अनुसार विभिन्न भारतीय फाइटर जेट ने  आतंकवादी बुनियादी ढांचे (terrorist infrastructure) को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह ऑपरेशन भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा समन्वित प्रयास (Coordinated effort by Army and Air Force) था, जिसका उद्देश्य इन स्थानों से उत्पन्न खतरों को बेअसर करना था।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...