1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की, पूरी कैबिनेट ने भी की सराहना

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की, पूरी कैबिनेट ने भी की सराहना

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कैबिनेट को सूचित किया गया। इसके बाद पूरी कैबिनेट ने मेज थपथपाकर कार्रवाई की सराहाना की। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेगी।

बता दें कि, बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले पहलगाम हमले के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लक्ष्यों, तरीके और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...