HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. OPPO F29 सीरीज भारत में लॉन्च: 6500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन जैसी खूबियों से है लैस

OPPO F29 सीरीज भारत में लॉन्च: 6500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन जैसी खूबियों से है लैस

OPPO F29 series launched in India: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओपो ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘F29’ सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ‘F29’ सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन- OPPO F29 और OPPO F29 Pro भारतीय बाजार में उतारा है। इस सीरीज में 6500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग, क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन, 12जीबी तक RAM और 50 MP कैमरे जैसी खूबियों से लैस है। आइये OPPO F29 के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

OPPO F29 series launched in India: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओपो ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘F29’ सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ‘F29’ सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन- OPPO F29 और OPPO F29 Pro भारतीय बाजार में उतारा है। इस सीरीज में 6500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग, क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन, 12जीबी तक RAM और 50 MP कैमरे जैसी खूबियों से लैस है। आइये OPPO F29 के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Breaking- लखनऊ में महिला का रेप और हत्या करने वाला लुटेरा एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर

OPPO F29 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- OPPO F29 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गयी हैं। यह पंच-होल स्टाइल वाली क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। इनमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1200निट्स पिक ब्राइटनेस और 394पीपीआई का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने दोनों डिवाइस को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।

प्रोसेसर- OPPO F29 5G फोन में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं, OPPO F29 Pro को 4एनएम आर्किटेक्चर पर ही बने MediaTek Dimensity 7300 Energy Octa-Core प्रोसेसर पर लाया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। एआई की क्षमता के लिए OPPO F29 में NPU 770 Hexagon प्रोसेसर लगाया गया है, जबकि OPPO F29 Pro फोन NPU 655 AI प्रोसेसर सपोर्ट करता है।

कैमरा- OPPO F29 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। दोनों में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर सपोर्ट करते हैं। F29 में S5KJNS 5P लेंस मिलता है, जबकि F29 Pro में OV50D40 OIS सेंसर लगाया गया है। इसके अलावा, प्रो मॉडल 10x zoom भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन के रियर कैमरा सेटअप में 2 MP मोनोक्रोम डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों डिवाइस में 16 MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह Sony IMX480 लेंस है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

पढ़ें :- कुछ लोग आस्था और धर्म की आड़ लेकर हासिल करना चाहते हैं वोट, लेकिन यूपी जनता है समझदार: डिंपल यादव

बैटरी- ब्रांड ने OPPO F29 को तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है, इसके साथ 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं, OPPO F29 Pro में यूजर्स को 6,000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। यह 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। बेस मॉडल की बैटरी लाइफ कंपनी ने 4 साल तथा प्रो मॉडल की बैटरी लाइफ कंपनी ने 5 साल की बताई है। ये दोनों ओपो 5जी फोन Reverse Charging तकनीक से लैस हैं।

ओएस- OPPO F29 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लाए गए हैं जो लेटेस्ट कलरओएस 15 के साथ मिलकर काम करते हैं। इन दोनों फोन के साथ कंपनी 2 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस दे रही है जो इन्हें एंड्रॉयड 17 के लिए रेडी करती है। वहीं साथ ही इन ओपो 5जी फोन के साथ 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।

OPPO F29 सीरीज के दोनों फोन की कीमत

OPPO F29 सीरीज के बेस मॉडल यानी OPPO F29 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट, जबकि टॉप मॉडल OPPO F29 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें
OPPO F29 के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस फोन को भारतीय यूजर्स Solid Purple (सॉलिड पर्पल) और Glacier Blue (ग्लेशियर ब्लू) कलर में खरीद सकेंगे।

वहीं, OPPO F29 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गयी है। इस मॉडल को यूजर Marble White (मार्बल व्हाइट) और Granite Black (ग्रेनाइट ब्लैक) कलर में खरीद पाएंगे।

पढ़ें :- अयोध्या में विरोधियों पर दहाड़े सीएम योगी, बोले-राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...