HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का बजट फोन; चेक करें स्पेक्स और कीमत

MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का बजट फोन; चेक करें स्पेक्स और कीमत

Oppo K12x 5G Launched in India: ओप्पो ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने एक नए बजट सेगमेंट के फोन Oppo K12x 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का नया डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5100mAh बैटरी के साथ आता है। ओप्पो का दावा है कि इस फोन को 360 डिग्री आर्मर प्रूफ बॉडी के साथ लाया गया है। आइए फटाफट फोन के की स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Oppo K12x 5G Launched in India: ओप्पो ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने एक नए बजट सेगमेंट के फोन Oppo K12x 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का नया डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5100mAh बैटरी के साथ आता है। ओप्पो का दावा है कि इस फोन को 360 डिग्री आर्मर प्रूफ बॉडी के साथ लाया गया है। आइए फटाफट फोन के की स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत

Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो का नया फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें डिस्प्ले 6.67 इंच HD + 1604 × 720 पिक्सल, 120hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 6GB RAM+ 128GB और 8GB RAM + 256GB के साथ आता है और LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज दी गयी है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 32MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन में 5100mAh की बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Oppo K12x 5G की कीमत की बात करें तो नए फोन के 6GB RAM+ 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB RAM+ 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 1000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट HDFC और SBI Bank Credit and Debit Card के साथ हासिल कर सकते हैं। फोन की पहली सेल 2 अगस्त, दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...