HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. लॉन्च से पहले OPPO Reno 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, फोन में मिलेगा iPhone 16 वाला ये फीचर

लॉन्च से पहले OPPO Reno 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, फोन में मिलेगा iPhone 16 वाला ये फीचर

OPPO Reno 14 Pro Specifications: ओपो ने साल 2025 की शुरुआत में भारत में पेश किए गए OPPO Reno 13 Pro की नेक्स्ट जेनरेशन वाले Reno 14 Pro की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह ओपो 5जी फोन जून 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। एक टिपस्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन की आईपी रेटिंग, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी लीक की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

OPPO Reno 14 Pro Specifications: ओपो ने साल 2025 की शुरुआत में भारत में पेश किए गए OPPO Reno 13 Pro की नेक्स्ट जेनरेशन वाले Reno 14 Pro की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह ओपो 5जी फोन जून 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। एक टिपस्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन की आईपी रेटिंग, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी लीक की है।

पढ़ें :- Recipe of Falahari Appam: नवरात्रि व्रत में ऐसे बनाएं व्रत में खाया जाने वाला अप्पम, पढ़ें फलाहारी अप्पम की रेसिपी

डिजिटल चैट स्टेशन नाम से एक टिपस्टर के अनुसार, OPPO Reno 14 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस ओपो फोन के 16GB RAM के साथ आने की उम्मीद जतायी जा रही है। लीक की मानें तो इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी जाएगी, जिसपर 3D सिंगल-प्वाइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके बैक पैनल पर मौजूद तीनों लेंस 50 MP के हो सकते हैं। इनमें Sony IMX882 सेंसर, ISOCELL JN5 वाला 3x periscope telephoto लेंस और एक अन्य Samsung ISOCELL सेंसर शामिल हो सकता है।

टिपस्टर ने Reno 14 Pro में मिलने वाले एक खास फीचर का भी खुलासा किया है। लीक की माने तो फोन में Apple iPhone 16 की ही तरह कैमरा फंक्शन के लिए Quick Button दिया जाएगा। इसको पानी व धूल से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है और फोन को मैटल फ्रेम पर बनाया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...