HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Oppo Reno11 5G Series: ओप्पो ने लॉन्च किए दो नए 5जी स्मार्टफोन, यहां चेक करें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo Reno11 5G Series: ओप्पो ने लॉन्च किए दो नए 5जी स्मार्टफोन, यहां चेक करें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo Reno11 5G Series : चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत से पहले अपनी Reno11 5G Series को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को देश में जल्द किए जाने की उम्मीद है। वियतनाम में ओप्पो ने Reno11 5G Series में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। जिसमें Reno11 5G और Reno11 Pro 5G शामिल हैं। आइए जानते हैं Reno11 5G Series के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

By Abhimanyu 
Updated Date

Oppo Reno11 5G Series : चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत से पहले अपनी Reno11 5G Series को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को देश में जल्द किए जाने की उम्मीद है। वियतनाम में ओप्पो ने Reno11 5G Series में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। जिसमें Reno11 5G और Reno11 Pro 5G शामिल हैं। आइए जानते हैं Reno11 5G Series के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

स्पेसिफिकेशन

रेनो 11 5जी सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें कंपनी Reno11 5G को Dimensity 7050 और Reno11 Pro को Dimensity 8200 चिपसेट के साथ पेश करती है। दोनों फोन को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। Reno11 5G में LPDDR4x RAM+UFS 2.2 स्टोरेज और Reno11 Pro 5G को LPPDR5 RAM+ UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

इसके अलावा कंपनी ने सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ पेश किया है। इसके अलावा Reno11 series फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और Reno11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। पावर के लिए Reno11 5G में 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि Reno11 Pro 5G फोन 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Reno11 5G को वियतनाम में 8GB+256GB सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 10,990,000 VND (450 डॉलर) यानी 37,508.43 रुपये रखी गई है।
Reno11 Pro 5G को कंपनी ने वियतनाम में 12GB+512GB सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 16,990,000 VND (697 डॉलर) यानी करीब 57,988.67 रुपये रखी गई है। बता दें, Oppo Reno11 5G सीरीज को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा रहा है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक जानकारियां दी थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...