1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Ordnance Factory Recruitment: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

Ordnance Factory Recruitment: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड की ओर से डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) के 149 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ordnance Factory Recruitment: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड की ओर से डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) के 149 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

पढ़ें :- बोगस फर्म बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 500 से ज्यादा बोगस फर्म बना चूका है, अरबो रूपये की GST चोरी पकडे जाने पर हुआ था भंडाफोड़

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

सरकारी या प्राइवेट संस्थान/ आयुध निर्माण फैक्ट्री से AOCP trade (NCTVT) पास

सैलरी 

19,900 रुपए प्रतिमाह के साथ डीए

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 35 वर्ष
  • आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • मेरिट बेसिस पर
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन 

ऑफिशियल वेबसाइट munitionsindia.in/career/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।

पढ़ें :- योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टरों का बढ़ाया वेतन, आदेश जारी

भरे हुए फॉर्म को डाक द्वारा इस पते पर भेजें 

मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड

पुणे- 412101, ईमेल- ofdrhrd@ord.gov.in

Tel. No.: 020-27167246/ 47/ 98″

 

 

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...