1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी बोले-हर एक्शन पर सरकार के साथ

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी बोले-हर एक्शन पर सरकार के साथ

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और सभी तरह के ऐक्शन का समर्थन करती है। साथ ही राहुल गांधी कल जाएंगे जम्मू कश्मीर जाएंगे। बताया जा रहा है कि, हमले में घायल लोगों से अनंतनाग में वो मुलाकात करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेता मौजूद रहे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस सर्वदलीय बैठक के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

पढ़ें :- कांग्रेस ने दशकों तक OBC समाज को सिर्फ वोटबैंक समझा, कभी हक नहीं दिया: केशव मौर्य

वही, इस दौरान सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए। वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और सभी तरह के ऐक्शन का समर्थन करती है। साथ ही राहुल गांधी कल जाएंगे जम्मू कश्मीर जाएंगे। बताया जा रहा है कि, हमले में घायल लोगों से अनंतनाग में वो मुलाकात करेंगे।

इस्राइली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत की धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि, उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

 

पढ़ें :- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...