पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। वहीं, आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करें। इस बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। सर्वदलीय बैठक से पहले अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि, गृहमंत्री और विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति को पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी है।