1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel के खिलाफ UN में प्रस्ताव लाया पाकिस्तान, भारत ने बनाई दूरी

Israel के खिलाफ UN में प्रस्ताव लाया पाकिस्तान, भारत ने बनाई दूरी

7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, जिसके चलते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) में शुक्रवार 5 अप्रैल को इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UNHRC : 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, जिसके चलते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) में शुक्रवार 5 अप्रैल को इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 28 देशों ने अपना मत रखा। वहीं भारत समेत 13 देशों ने इस प्रस्ताव पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अलावा 6 देश ऐसे भी थे जिन्होंने इस प्रस्ताव को गलत बताया और इसके खिलाफ अपना मत दिया। खबरों के अनुसार, मानवाधिकार परिषद के इस प्रस्ताव में कहा गया कि इजरायल ने गाजा में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं, जिसे के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने वाले देशों में बांग्लादेश, बेल्जियम, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, कतर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम शामिल हैं।

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कुल मिलाकर 47 देश शामिल हैं। ये सभी देश लोकतंत्र और मानवाधिकार की बात करते हैं। इजरायल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव में कहा गया कि सभी देशों को इजरायल में किसी भी तरह से हथियारों और सभी सैन्य उपकरणों के ट्रांसफर को बंद कर देना चाहिए। तभी ये युद्ध रुक सकता है और मानवा अधिकारों का दुरुपयोग भी रुक पाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...