HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक’ से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

‘बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक’ से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

Balochistan Train Hijack: आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान अब अपनी गलतियों का खामियाजा भुगत रहा है। बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना इसका एक बड़ा उदाहरण है। लेकिन, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने हाईजैक की घटना में भारत का हाथ होने का गंभीर आरोप लगाया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Balochistan Train Hijack: आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान अब अपनी गलतियों का खामियाजा भुगत रहा है। बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना इसका एक बड़ा उदाहरण है। लेकिन, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने हाईजैक की घटना में भारत का हाथ होने का गंभीर आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने 104 बंधकों को छुड़ाया, 16 बलूच आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

दरअसल, ‘बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक’ पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने सार्वजनिक रूप से बड़ा बयान दिया है। इस घटना के बाद राणा सनाउल्लाह ने कहा कि अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को संचालित कर रहा है। डॉन समाचार चैनल पर एंकर ने सनाउल्लाह से पूछा, ‘क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है? क्या टीटीपी बलूचों को समर्थन देता है?’

एंकर के सवाल का जवाब देते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार ने कहा, ‘ये सब इंडिया कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। इसके बाद बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान में बैठकर वे हर तरह की साजिश रचते हैं। पाकिस्तान के दुश्मन सक्रिय हैं और इसमें अब कोई दूसरी राय नहीं है। यह न तो कोई राजनीतिक मसला है और न ही किसी एजेंडे का हिस्सा, बल्कि एक साजिश है।’

सनाउल्लाह ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत टीटीपी और बीएलए दोनों का समर्थन कर रहा है।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि अफगानिस्तान में उनके पास सुरक्षित ठिकाने हैं, जिसकी वजह से उनके हमले बढ़ गए हैं। तालिबान के सत्ता में आने से पहले उन्हें इतनी छूट नहीं थी, लेकिन अब वे खुलेआम गतिविधियां चला रहे हैं।

राणा सनाउल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने अफगान सरकार से साफ कह दिया है कि वह इन गतिविधियों को तुरंत रोके, नहीं तो पाकिस्तान खुद कार्रवाई करते हुए उन ठिकानों को निशाना बनाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ट्रेन को पटरी से उतारने का दावा किया है। बलूच विद्रोहियों ने 214 यात्रियों को बंधक बनाने का भी दावा किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...