HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी

South Africa vs Pakistan ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा दिया है। टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। इसके अलावा, पाकिस्तान पहली टीम बन गयी है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम बन गई है।

By Abhimanyu 
Updated Date

South Africa vs Pakistan ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा दिया है। टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। इसके अलावा, पाकिस्तान पहली टीम बन गयी है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम बन गई है।

पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बारिश से प्रभावित रहा। टॉस हारने के बाद इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इस दौरान सईम अयूब ने 101, बाबर आजम ने 52 और मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रनों के स्कोर पर सिमट गयी।

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। कोर्बिन बॉश ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन, टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाये। पाकिस्तान ने मैच को 36 रन (डीएलएस पद्धति) से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सईम अयूब को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...