पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल रोमा माइकल साल 2024 में खूब चर्चा में रहीं. रोमा ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में बिकिनी पहनकर रैंप वॉक किया था.रोमा माइकल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के मंच पर गोल्डन कलर की बिकिनी पहने और सिर पर दुपट्टा स्टाइल किए रैंप पर चलती दिखी थीं.
Roma Michael Bold pic: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल रोमा माइकल (Model Roma Michael) साल 2024 में खूब चर्चा में रहीं. रोमा ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में बिकिनी पहनकर रैंप वॉक किया था.रोमा माइकल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के मंच पर गोल्डन कलर की बिकिनी पहने और सिर पर दुपट्टा स्टाइल किए रैंप पर चलती दिखी थीं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था.
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं था जब रोमा ने इस तरह की ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस अक्सर इस तरह की रिवीलिंग ड्रेसेस में फोटोज पोस्ट कर चुकी हैं. उनके सोशल मीडिया पर वे मोनोकिनी से लेकर बिकिनी तक में देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद Apoorva Makhija का नया खुलासा, कहा- मिल रही मौत की धमकियां
इस फोटो में रोमा ब्राउन कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं. वे पूल में पैर डुबाए अपना पीसफुल मूमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. ब्लैक कलर की ब्रालेट पहने एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने जालीदार टॉप पेयर किया है.
View this post on Instagram
शिमरी ब्रालेट में रोमा काफी हसीन लग रही हैं. इसके साथ पिंक फ्लोरल श्रग उनपर काफी सूट कर रहा है. पिकं सेमी ट्रांसपेरेंट ऑफ शोल्डर गाउन में भी रोमा काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
View this post on Instagram
इस पर्पल ब्रालेट और स्कर्ट में रोमा समुंदर किनारे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने सिर पर मैचिंग स्कार्फ भी कैरी किया है. रोमा ब्लैक कलर की बिकिना पहने मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. ये फोटो उनके बेडरूम की है.