1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Paneer Pudding Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें पनीर पुडिंग की रेसिपी

Paneer Pudding Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें पनीर पुडिंग की रेसिपी

अगर खाना खाने के बाद या फिर ऐसे ही कुछ मीठा खाने की क्रविंग होती रहती है तो आज हम आपके लिए पनीर पुडिंग की रेसिपी लेकर आये है। जिसे खाकर आप अपनी क्रेविंग को शांत कर सकते है साथ ही घर आये मेहमानों को भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर खाना खाने के बाद या फिर ऐसे ही कुछ मीठा खाने की क्रविंग होती रहती है तो आज हम आपके लिए पनीर पुडिंग की रेसिपी लेकर आये है। जिसे खाकर आप अपनी क्रेविंग को शांत कर सकते है साथ ही घर आये मेहमानों को भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Israel-Iran War : इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

पनीर पुडिंग बनाने के लिए सामग्री:

ताज़ा पनीर – 200 ग्राम (क्यूब्स में या कद्दूकस किया हुआ)

गर्म दूध – 500 मिलीलीटर

चीनी – 100 ग्राम (स्वादानुसार)

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग में करेंगे एंट्री! पेटेंट भी किया फाइल, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

कॉर्नस्टार्च – 1 बड़ा चम्मच

केसर – कुछ धागे (गर्म दूध में भिगोएँ)

कार्डमम पाउडर – ½ छोटा चम्मच

वनीला एक्सट्रैक्ट – ½ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

कटे हुए बादाम/काजू – 2 बड़े चम्मच (गार्निश के लिए)

पढ़ें :- Israel-Iran War : मैं 'Condom' करता हूं...,ये क्‍या लिख बैठे पाक पीएम शहबाज शरीफ, दुनिया उड़ा रही मजाक

बेकिंग डिश को ग्रीस करने के लिए थोड़ा मक्खन

पनीर पुडिंग बनाने का तरीका

1. मिश्रण तैयार करें:

ब्लेंडर में पनीर, गर्म दूध, चीनी और कॉर्नस्टार्च डालें और अच्छी तरह एक स्मूद मिश्रण तैयार करें।

इसमें केसर, कार्डमम पाउडर और वनीला एक्सट्रैक्ट भी मिला दें।

2. बेकिंग:

पढ़ें :- यूपी की सियासत में दलित वोटर्स का नया वारिस कौन? चंद्रशेखर आज़ाद बोले- माया के नेतृत्व में बसपा हुई कमजोर और बहुजन हितों की उपेक्षा

ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें।

ग्रीस की हुई बेकिंग डिश या छोटे रेमेकिन्स में मिश्रण डालें।

ओवन में 30-40 मिनट तक बेक करें जब तक पुडिंग सेट न हो जाए। (स्टीमर में पकाने पर लगभग 35-40 मिनट का समय लगेगा।)

3. परोसने की तैयारी:

पुडिंग को ओवन से निकालकर कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें।

कटे मेवे ऊपर से छिड़कें और ठंडा या हल्के गर्म सर्व करें।

पढ़ें :- IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले लीड्स में भारत ने अब तक खेले 7 मैच; जानिए इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...