मशहूर गायक पंकज उधास का बीते दिन निधन हो गया जिसके चलते बॉलीवुड ही नहीं देश को एक बड़ा झटका लगा. वहीं मुंबई के वरली स्थित हिंदू श्मशान भूमि में पंकज उधास को गार्ड ऑनर गया. पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई सेलेबस पहुंचे. उनकी बेटी रिवा और नायब काफी इमोशनल हो गईं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
Last farewell to Pankaj Udhas: मशहूर गायक पंकज उधास का बीते दिन निधन हो गया जिसके चलते बॉलीवुड ही नहीं देश को एक बड़ा झटका लगा. वहीं मुंबई के वरली स्थित हिंदू श्मशान भूमि में पंकज उधास को गार्ड ऑनर गया. पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई सेलेबस पहुंचे. उनकी बेटी रिवा और नायब काफी इमोशनल हो गईं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
पंकज उधास की अंतिम यात्रा में फैमिली एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आई. पंकज उधास की बेटियों ने मां का हाथ थामकर उनका ढाढस बढ़ाया. सभी आंखों में आंसू समेटे एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते दिखे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार वरली के हिंदू श्मशान घाट पर होगा. पंकज उधास के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद