बॉलीवुड के ‘गजल सम्राट’ यानि पंकज उधास पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. सिंगर के अचानक दुनिया से चले जाने पर इस वक्त पूरे देश की आंखे नम हैं. कई सेलेब्स भी सिंगर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
Pankaj Udhas Last rites: बॉलीवुड के ‘गजल सम्राट’ यानि पंकज उधास पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. सिंगर के अचानक दुनिया से चले जाने पर इस वक्त पूरे देश की आंखे नम हैं. कई सेलेब्स भी सिंगर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें, बीते दिन यानि 26 फरवरी को पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधर हो गया था. इस बात की जानकारी सिंगर की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी थी. वहीं अब उनका अंतिम भी कर दिया गया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
पूरा देश इस वक्त दुखी मन से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहा है. गजल गायक का अंतिम संस्कार से 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया गया. जहां उनके परिवार के लोगों और कई सेलेब्स ने उन्हें रोते हुए विदा किया. इस दौरान मुंबई पुलिस ने भी गायक को सलामी दी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.