HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Papua New Guinea : पापुआ न्यू गिनी में सोने की खदान अवैध खनन कर्ताओं के बीच हिंसा , 20 से 50 लोगों की हुई मौत

Papua New Guinea : पापुआ न्यू गिनी में सोने की खदान अवैध खनन कर्ताओं के बीच हिंसा , 20 से 50 लोगों की हुई मौत

पापुआ न्यू गिनी में एक विवादित सोने की खदान (disputed gold mine) को लेकर प्रतिद्वंद्वी जनजातियों ( Rival Tribes ) के बीच हुई झड़पों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Papua New Guinea : पापुआ न्यू गिनी में एक विवादित सोने की खदान (disputed gold mine) को लेकर प्रतिद्वंद्वी जनजातियों ( Rival Tribes ) के बीच हुई झड़पों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। हिंसा के कारण पोर्गेरा सोने की खदान( Porgera gold mine ) में काम रोक दिया गया है और शराब पर प्रतिबंध और कर्फ्यू जैसे उपाय लागू किए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र की सरकार के अनुसार यह हिंसा कुछ दिनों पहले शुरू हुई थी और पोर्गेरा घाटी में अब भी जारी है। यह जगह मई में हुए एक भूस्खलन वाले स्थान के पास स्थित है। इस भूस्खलन की घटना में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- पापुआ न्यू गिनी में 670 से ज्यादा लोग मिट्टी के नीचे हुए जिंदा दफन; संयुक्त राष्ट्र का सनसनीखेज बयान

खबरों के अनुसार, कमिश्नर मैनिंग ने कहा, “यह बिगड़ती स्थिति अवैध खनन कर्ताओं( illegal miners) और बसने वालों के कारण हुई है जो स्थानीय समुदायों को आतंकित करने और पारंपरिक भूस्वामियों को पीड़ित करने के लिए हिंसा का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

पापुआ न्यू गिनी के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सलाहकार, मेट बागोसी(UN humanitarian adviser for Papua New Guinea, Mate Bagosi) ने सेना और पुलिस का जिक्र करते हुए कहा, “आज कुछ सुरक्षाबलों ने इलाके में प्रवेश करना शुरू कर दिया है… इसलिए यह देखना बाकी है कि इसका क्या प्रभाव होगा।” बागोसी के पास घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...