HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Olympic 2024 Medal Table: पाकिस्तान एक मेडल होने पर भी भारत से ऊपर; जानिए ऐसा क्यों?

Paris Olympic 2024 Medal Table: पाकिस्तान एक मेडल होने पर भी भारत से ऊपर; जानिए ऐसा क्यों?

Paris Olympic 2024 Medal Table: पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 का आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त को 14वां दिन है और आखिरी दो दिन बचे हैं। इस एडिशन में भारत के खाते में अब तक एक सिल्वर और 4 ब्रांज में मेडल हैं, जबकि पड़ोसी देश का खाता कल यानी 13वें दिन खुला, जब उसने मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड अपने नाम किया। हालांकि, एक मेडल होने पर भी पाकिस्तान, पेरिस ओलंपिक के मेडल टेबल में भारत से ऊपर पहुंच गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympic 2024 Medal Table: पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 का आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त को 14वां दिन है और आखिरी दो दिन बचे हैं। इस एडिशन में भारत के खाते में अब तक एक सिल्वर और 4 ब्रांज में मेडल हैं, जबकि पड़ोसी देश का खाता कल यानी 13वें दिन खुला, जब उसने मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड अपने नाम किया। हालांकि, एक मेडल होने पर भी पाकिस्तान, पेरिस ओलंपिक के मेडल टेबल में भारत से ऊपर पहुंच गया है।

पढ़ें :- Diamond League Finals : डायमंड लीग फाइनल में टूटे हाथ के साथ उतरे नीरज चोपड़ा, खुलासा करते हुए जानें क्या कहा?

दरअसल, पाकिस्तान मेडल टेबल में भारत से ऊपर इसलिए, क्योंकि उसके पास एक गोल्ड मेडल है, और भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं है। ओलंपिक के मेडल टेबल में गोल्ड मेडल को अधिक वरियता दी जाती है। मौजूदा पेरिस ओलंपिक गेम्स मेडल टैली की बात करें तो भारत 64वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 53वें स्थान पर है। बता दें कि पाकिस्तान को इस ओलंपिक में पहला मेडल (गोल्ड) अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में 92.97 मीटर भाला फेंककर जीता है, भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है।

पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)

पढ़ें :- Neeraj Chopra Diamond League Final: आज डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा से ट्रॉफी की उम्मीदें; जानिए कब-कहां देख पाएंगे मुकाबला

मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)

मेंस हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मे़डल

मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल- नीरज चोपड़ा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...