HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Parliament Session : वक्फ संशोधन विधेयक के लिए JPC गठित, ओवैसी और इमरान मसूद समेत होंगे 31 सदस्य

Parliament Session : वक्फ संशोधन विधेयक के लिए JPC गठित, ओवैसी और इमरान मसूद समेत होंगे 31 सदस्य

वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, जगदंबिका पाल, इमरान मसूद और गौरव गोगोई समेत कुल 31 सदस्य होंगे। राज्यसभा के 10 नामों की सिफारिश की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, जगदंबिका पाल, इमरान मसूद और गौरव गोगोई समेत कुल 31 सदस्य होंगे। राज्यसभा के 10 नामों की सिफारिश की है।

पढ़ें :- वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष होंगे जगदंबिका पाल, लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2024 के लिए जेपीसी (JPC) के 21 लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा से 10 सदस्यों के नामों की सिफारिश करने को कहा। इसके बाद सदन ने प्रस्ताव पारित किया। बता दें कि गुरुवार को किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) लोकसभा में पेश किया था। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सरकार ने विधेयक को जेपीसी (JPC) को भेजने की सिफारिश की थी।

लोकसभा के वो 21 सांसद जो होंगे जेपीसी के सदस्य 

1-जगदंबिका पाल

2-निशिकांत दुबे

पढ़ें :- अडानी को कब तक बचाएंगे पीएम मोदी और संवैधानिक संस्थाओं से होता रहेगा समझौता, घोटाले की हो जेपीसी जांच : मल्लिकार्जुन खड़गे

3-तेजस्वी सूर्या

4-अपराजिता सारंगी

5-संजय जयसवाल

6-दिलीप सैकिया

7-अभिजीत गंगोपाध्याय

पढ़ें :- इस विधेयक का समर्थन करिए करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी...वक्फ संशोधन बिल पर बोले किरेन रिजिजू

8-डीके अरुणा

9-गौरव गोगोई

10-इमरान मसूद

11-मोहम्मद जावेद

12-मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी

13-कल्याण बनर्जी

पढ़ें :- Parliament Session Live : नीट पेपर लीक मामले में लोकसभा में जमकर हंगामा, कार्यवाही एक जुलाई तक के लिए स्थगित

14-ए राजा

15-लावु श्री कृष्ण देवरायलू

16-दिलेश्वर कामैत

17-अरविंद सावंत

18-सुरेश गोपीनाथ

19-नरेश गणपत म्हस्के

20-अरुण भारती

पढ़ें :- बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, बोले- जो ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा उसे मैं दूंगा इनाम

21-असदुद्दीन ओवैसी

राज्यसभा से ये हैं सदस्य 

1- बृजलाल

2-मेधा विश्राम कुलकर्णी

3- गुलाम अली

4- राधा मोहन दास अग्रवाल

5- डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन

6- मोहम्मद नदीमुल हक

7- वी विजय साई रेड्डी

8- एम मोहम्मद अब्दुल्ला

9- संजय सिंह

10- डॉक्टर धर्मस्थाना वीरेंद्र हेगड़े

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...