1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पशुपति पारस को 7 दिन के अंदर खाली करना होगा RLJP ऑफिस, आदेश जारी

पशुपति पारस को 7 दिन के अंदर खाली करना होगा RLJP ऑफिस, आदेश जारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) कार्यालय को खाली करने के लिए भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department) ने सात दिनों का समय दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) कार्यालय को खाली करने के लिए भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department) ने सात दिनों का समय दिया है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि अगर सात दिनों में खाली नहीं किया जाता है तो बलपूर्वक कार्यालय को खाली कराया जाएगा।

पढ़ें :- गुजरात के केवड़िया पहुंचे सीएम योगी से लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department) के संयुक्त सचिव सह सक्षम प्राधिकार संजय कुमार सिंह की ओर से 22 अक्टूबर 2024 की तारीख में यह पत्र जारी हुआ है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन खाली नहीं किया गया है और अभी इश्तिहार चिपकाए गया जिसे फाड़ दिया गया है।

भू संपदा पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से पत्र जारी किया है। विभाग ने पत्र में लिखा है कि विभागीय एक्ट 1956 की धारा (4) के का शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय लोजपा अध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि आदेश की कॉपी मिलने के 7 दिनों के अंदर आवास संख्या 1 व्हीलर रोड, शहीद पीर अली खान मार्ग, पटना को खाली कर दीजिए। अगर तय वक्त पर आवास खाली नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 13 जून 2024 को राष्ट्रीय लोजपा (RLJP) को बिहार का प्रदेश कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद फिर एक नया आदेश जारी किया जाता है कि जिसमें यह बंगला चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा (Ram Vilas) को अलॉट कर दिया जाता है। हालांकि, आदेश होने के बाद भी पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने आवास खाली नहीं किया है।

पढ़ें :- Viral Video : जब पाकिस्तान की सड़क पर गूंजा जय श्री राम का नारा , मौजूद लोग मुस्कुराते हुए नारा दोहराते नजर आए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...