1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. PBKS vs MI: ‘वह कुछ विशेष कर सकते थे और आज ऐसा नहीं हुआ…’ कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस दिग्गज को ठहराया हार का जिम्मेदार

PBKS vs MI: ‘वह कुछ विशेष कर सकते थे और आज ऐसा नहीं हुआ…’ कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस दिग्गज को ठहराया हार का जिम्मेदार

PBKS vs MI Qualifier 2: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद टी20 लीग के फाइनल में जगह बनायी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पंजाब ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रनों की कप्तानी पारी के बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं, मुंबई की हार के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों, खासकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदार ठहराया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PBKS vs MI Qualifier 2: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद टी20 लीग के फाइनल में जगह बनायी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पंजाब ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रनों की कप्तानी पारी के बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं, मुंबई की हार के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों, खासकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदार ठहराया है।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ इस नॉकआउट मैच में जसप्रीत बुमराह का मैजिक नहीं चला। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की और 40 रन दिये। इस दौरान उनके हाथों एक भी विकेट नहीं आया। मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद निराश दिखे, क्योंकि एक समय मैच उनकी टीम की पकड़ में दिख रहा था, लेकिन श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा के बीच 84 रनों की साझेदारी ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया। मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में पांड्या ने कहा कि बुमराह कुछ विशेष कर सकते थे और आज ऐसा नहीं हुआ।

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘श्रेयस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, अपने मौके भुनाए और उन्होंने जो शॉट खेले, वे वाकई बेहतरीन थे। मुझे लगता है कि उन्होंने वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि यह बराबरी का था, लेकिन गेंदबाजी इकाई के तौर पर इसके लिए कुछ बेहतरीन निष्पादन की जरूरत थी, जो मुझे लगता है कि इन बड़े मैचों में वाकई मायने रखता है। और जैसा कि मैंने बताया कि वे वास्तव में शांत थे, उन्होंने हमें दबाव में रखा और मुझे लगता है कि हम उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे।’

पांड्या ने आगे कहा, ‘मैं इसे विकेट पर नहीं डालूंगा। अगर हमें कुछ बेहतर करना होता तो शायद कोई सही लेंथ पर गेंदबाजी करता या शायद सही गेंदबाज सही पॉइंट पर होता, नतीजा थोड़ा अलग हो सकता था।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बुमराह से गेंदबाजी करानी चाहिए थी, जबकि 4 ओवर में 41 रन चाहिए थे। इस पर उन्होंने कहा, ‘पीछे मुड़कर देखें तो यह अलग होता और यह बहुत जल्दी भी हो जाता, बूम को स्थिति का पता था कि अगर 18 गेंदें भी बची होतीं तो जस्सी जस्सी ही होते और वह कुछ विशेष कर सकते थे और आज ऐसा नहीं हुआ।’

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...