HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांटने की राजनीति करनेवाले लोग ख़ुद बंट गये, भाजपा में किसी की कोई सुनवाई नहीं : अखिलेश यादव

बांटने की राजनीति करनेवाले लोग ख़ुद बंट गये, भाजपा में किसी की कोई सुनवाई नहीं : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि, भाजपा अपनी चाणक्य नीति के तहत जिन ‘पन्ना प्रमुखों’ की बात करती थी, अब क्या वो इतिहास बन गये? आज अगर वो उपलब्ध नहीं हैं तो उसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं। अब भाजपा के जो गिने-चुने कार्यकर्ता बाक़ी हैं वो ये सोचकर हताश हैं कि वर्तमान परिस्थिति में, जबकि समाज का 90% PDA समाज जाग उठा है और PDA की बात करनेवालों के साथ खड़ा है....

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, अब जब भाजपा के संगी-साथी कह रहे हैं कि वो बूथ पर जाकर व्यवस्था संभालेंगे तो इसका मतलब साफ़ है कि वो लोकसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक पराजय को देखते हुए, ये मानकर चल रहे हैं कि भाजपा का कार्यकर्ता हताश होकर बूथ छोड़कर भाग चुका है या फिर अब भाजपा के मुखौटाधारी केवल सत्ता लोलुप संगी-साथियों को भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा है।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

दरअसल, चुनावी हार के बाद भाजपाई गुटों ने आपस में विश्वास खो दिया है। इसका एक और पहलू यह भी है कि भाजपा का ‘संगी-साथी’ पक्ष ये दिखाना चाहता है कि हार का कारण वो नहीं था, वो तो अभी भी शक्तिशाली है, कमज़ोर तो भाजपा हुई है। इन दोनों ही परिस्थितियों में यह तो साबित होता है कि भाजपाइयों ने हार स्वीकार कर ली है और अब भविष्य के लिए बेहद चिंतित हैं, लेकिन आपस में दोषारोपण करके, न तो ये एक-दूसरे का भरोसा जीत पाएंगे और न ही कोई आगामी चुनाव। बांटने की राजनीति करनेवाले लोग ख़ुद बंट गये हैं।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि, भाजपा अपनी चाणक्य नीति के तहत जिन ‘पन्ना प्रमुखों’ की बात करती थी, अब क्या वो इतिहास बन गये? आज अगर वो उपलब्ध नहीं हैं तो उसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं। अब भाजपा के जो गिने-चुने कार्यकर्ता बाक़ी हैं वो ये सोचकर हताश हैं कि वर्तमान परिस्थिति में, जबकि समाज का 90% PDA समाज जाग उठा है और PDA की बात करनेवालों के साथ खड़ा है तो फिर वो किसके पास जाकर वोट माँगें और 90% PDA समाज के सामने आकर क्यों उनके विरोधी होने का ठप्पा ख़ुद पर लगाएं, आख़िरकार उन्हें भी तो उसी 90% समाज के बीच ही रहना है।

ऐसे भूतपूर्व भाजपाई पन्ना प्रमुख ये सच्चाई भी जान चुके हैं कि भाजपा में किसी की कोई सुनवाई नहीं है, तो ऐसे दल में रहकर कभी भी कोई मान-सम्मान-स्थान उन्हें मिलनेवाला नहीं है। इसीलिए वो ऐसे उन अन्य दलों में ठिकाना ढूँढ रहे हैं, जो सच में जनता के साथ हैं और जनता उन जन-हितैषी दलों के साथ। वो ऐसे दलों की सच्चाई भी जान चुके हैं जो भाजपा की राजनीति के मोहरे बनकर काम कर रहे हैं। वो देख रहे हैं कि जनता अब PDA की एकता और एकजुटता के साथ है क्योंकि PDA की सकारात्मक राजनीति लोगों को जोड़ती है और जनता के भले के लिए राजनीति को एक सशक्त माध्यम मानती है। इसीलिए समाज का अंतिम पंक्ति में खड़ा सर्वाधिक प्रताड़ित और शोषित-वंचित समाज भी PDA में ही अपना भविष्य देख रहा है। आज़ादी के बाद सामाजिक-मानसिक और आर्थिक परिप्रेक्ष्यों में PDA सर्वाधिक शक्तिशाली और सफल क्रांतिकारी आंदोलन बनकर उभरा है। PDA के लिए राजनीति साधन भर है, साध्य है समाज का कल्याण। इसके ठीक विपरीत भाजपा के लिए चुनावी जीत और सत्ता की किसी भी तरह प्राप्ति करके जनता के हितों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार करना ही साध्य है।

इन्हीं सब कारणों से भाजपा में ज़मीनी और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का सूखा पड़ गया है। अब जब ये भाजपाई संगी-साथी गांव-गलियों में जाएंगे तो जनता के सवालों की लंबी सूची उनका इंतज़ार कर रही होगी। PDA प्रश्नों के रूप में एक लंबी सूची उनकी प्रतीक्षा कर रही होगी, जो पूछेगी:

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी, बोले- जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में आज पत्थर नहीं और पेन-किताबें हैं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...