1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: आगरा में बिना ड्राईवर के चलती कार देख डर कर भागे लोग, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Video: आगरा में बिना ड्राईवर के चलती कार देख डर कर भागे लोग, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ताजमहल की पर्किंग में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिना ड्राईवर के ही अचानक कार पीछे की तरफ चलने लगी। इस दौरान कई पर्यटक घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ताजमहल की पर्किंग में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिना ड्राईवर के ही अचानक कार पीछे की तरफ चलने लगी। इस दौरान कई पर्यटक घायल हो गए।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

हादसा दिल्ली नंबर की एक कार से हुआ। कार बिना हैंड ब्रेक लगाए पार्किंग में खड़ी थी। घटना ताजमहल पश्चिमी गेट की पार्किंग के पास की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।

पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जैसा कि फुटेज में नजर आ रहा है अचानक कार पीछे की तरफ मुड़ती है और फिर चल पड़ती है। कार दुकान में घुसने लगती है। पार्किंग में मौजूद पर्यटक डरकर इधर उधर भागते नजर आ रहे है।

कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार बिना हैंडब्रेक लगाएं पार्किंग में खड़ी थी। महिलाओं और बच्चों सहित एक परिवार अंदर बैठा था। बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने गलती से हैंडब्रेक छोड़ दिया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पीछे की ओर चल पड़ी।

पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...