HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Philippines flood: फिलीपींस में बाढ़ से 6 लोगों की मौत, नागरिकों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया गया

Philippines flood: फिलीपींस में बाढ़ से 6 लोगों की मौत, नागरिकों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया गया

फिलीपींस के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य लापता हो गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Philippines flood : फिलीपींस के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य लापता हो गए हैं। खबरों के अनुसार,  राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने कहा कि मुख्य लुजोन द्वीप पर बिकोल क्षेत्र में दो और दक्षिणी फिलीपींस में उत्तरी मिंडानाओ में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, बिकोल क्षेत्र में 10 लोग लापता हो गए हैं।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में बाढ़ से पांच क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से करीब 45 हजार लोगों को 27 सरकारी आश्रयों में सुरक्षित पहुंचाया, जहां उन्होंने क्रिसमस की छुट्टियां भी बिताईं। एनडीआरआरएमसी ने कहा कि भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ से लगभग 50 घर और कम से कम 14 मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...