HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे : सीएम योगी

खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, वास्तव में खेल हम सबको न केवल खेलने बल्कि फलने और आगे बढ़ने के लिए भी एक नई प्रेरणा देता है। याद रखना प्रधानमंत्री जी ने यही बात कही थी, जो खेलेगा वहीं खिलेगा, वही फलेगा और वही आगे बढ़ेगा। इसको प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने देश के अंदर अनेल खेल कार्यक्रमों को आयोजित और उसके प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम चलाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं हेतु द्वितीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज षष्ठम् अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2024 (1-4 दिसंबर, 2024) के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। साथ ही कहा, पूर्ण विश्वास है कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे।

पढ़ें :- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज से छोड़ा अपना दावा, एक दिन पहले छात्रों ने काटा था बवाल

पढ़ें :- दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही भाजपा-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा : मल्लिकार्जुन खरगे

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, वास्तव में खेल हम सबको न केवल खेलने बल्कि फलने और आगे बढ़ने के लिए भी एक नई प्रेरणा देता है। याद रखना प्रधानमंत्री जी ने यही बात कही थी, जो खेलेगा वहीं खिलेगा, वही फलेगा और वही आगे बढ़ेगा। इसको प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने देश के अंदर अनेल खेल कार्यक्रमों को आयोजित और उसके प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम चलाए। खेलो इंडिया खेलो का कार्यक्रम रहा हो, फिट इंडिया मूमेंट का कार्यक्रम रहा हो, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम हो या फिर हर जनपद स्तर सेंटर स्थापित करके खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

साथ ही कहा, जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड या फिर नेशनल गेम्स में देश व प्रदेश के लिए मेडल जीतेंगे, उन्हें हम उत्तर प्रदेश शासन में स्पोर्ट्स कोटे से सीधे भर्ती देंगे। 500 से अधिक ऐसे खिलाड़ियों को हम लोगों ने स्पोर्ट्स विभाग, युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व अन्य तमाम विभागों में लेकर के उनके कॅरियर के प्रति उन्हें आश्वस्त किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...