1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस, पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर पीएम रामगुलाम समेत 200 VVIP ने किया स्वागत

PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस, पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर पीएम रामगुलाम समेत 200 VVIP ने किया स्वागत

PM Modi received a rousing welcome in Mauritius: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज मॉरीशस पहुंच गए हैं। पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव और ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष समेत 200 VIP  पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi received a rousing welcome in Mauritius: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज मॉरीशस पहुंच गए हैं। पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव और ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष समेत 200 VIP  पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के मॉरीशस पहुंचने पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पहले मॉरीशस पहुंचे। प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और औपचारिक स्वागत किया। अगले दो दिनों में प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह मॉरीशस के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे, एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।’

मॉरीशस पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा, ‘कल से मैं मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूँ, जहाँ मैं उनके 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लूँगा। मैं अपने मित्र और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने के लिए उत्सुक हूँ। मैं वहाँ भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूँ।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर का एक प्रमुख साझेदार है। हम साझा मूल्यों और गहरे सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हुए हैं। मेरी यात्रा हमारी दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी और भारत-मॉरीशस संबंधों में एक उज्जवल अध्याय जोड़ेगी।’

पढ़ें :- इंदौर की घटना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कहा-काश आपको मध्य प्रदेश का यूनियन कार्बाइड याद होता?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...