1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. काजल हिंदुस्तानी को पीएम मोदी सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो, अब Hate speech मामले में भेजी गईं जूनागढ़ सेंट्रल जेल

काजल हिंदुस्तानी को पीएम मोदी सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो, अब Hate speech मामले में भेजी गईं जूनागढ़ सेंट्रल जेल

गुजरात की एक अदालत ने दक्षिणपंथी नेता काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  के भड़काऊ भाषण के कारण उना में राम नवमी पर दंगे भड़कने का आरोप है। काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  ने रविवार को ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुजरात।  गुजरात की एक अदालत ने दक्षिणपंथी नेता काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  के भड़काऊ भाषण के कारण उना में राम नवमी पर दंगे भड़कने का आरोप है। काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  ने रविवार को ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  को उना की अदालत (Una Violence Case)  के सामने पेश किया गया।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

भेजी गईं जूनागढ़ सेंट्रल जेल

उना के पुलिस इंस्पेक्टर एनके  गोस्वामी (Una Police Inspector NK Goswami) ने बताया कि अदालत ने काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  की जमानत याचिका को खारिज कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  में भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने रिमांड की मांग नहीं की थी, जिसके बाद काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  को जूनागढ़ सेंट्रल  जेल (Junagadh Central Jail) भेज दिया गया। आरोप है कि काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  ने 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर भड़काऊ भाषण दिया। जिसके चलते एक अप्रैल की रात उना में दंगे हुए। पुलिस ने दो अप्रैल को इस मामले में  एफआईआर (FIR) दर्ज की और काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो

अपने ट्विटर बायो में काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  खुद को एंटरप्रेन्योर, रिसर्च एनालिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रवादी बताती हैं। साथ ही वह खुद को गर्व से भारतीय भी बताती हैं। ट्विटर पर काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani)  के 92 हजार फॉलोअर्स हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हैं। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यक्रमों में भी काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) शामिल होती रहती हैं। अपने भड़काऊ बयानों के चलते वह अक्सर चर्चा में रहती हैं।

बता दें कि उना दो दिनों तक सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) से धधकता रहा था। इस दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प और पथराव की घटनाएं हुईं थी। पुलिस ने उना हिंसा मामले में 76 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। साथ ही 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी आईपीसी (IPC) की धारा 323, 337, 143, 147 और 148 के तहत केस दर्ज किया गया था। उना हिंसा मामले (Una Violence Case) में पुलिस ने अभी तक 96 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...