1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सुल्तानपुर में डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, सपा ने कहा-पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

UP News: सुल्तानपुर में डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, सपा ने कहा-पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक खौफनाक वारदात हुई है। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डा.घनश्याम त्रिपाठी की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। दबंगों ने उन्हें पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक खौफनाक वारदात हुई है। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डा.घनश्याम त्रिपाठी की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। दबंगों ने उन्हें पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

बताया जा रहा है कि, हमलावरों ने चिकित्सक पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए थे। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी घातक चोटें पहुंचाईं। पीड़ित पत्नी ने भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, अब इस घटना पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, ”यूपी में जंगलराज व्याप्त! भाजपा नेता के भतीजे ने डाक्टर को पीट पीटकर मार डाला! सुल्तानपुर में भाजपा नेता के भतीजे के द्वारा डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, अत्यंत दुखद! मुख्यमंत्री जी आरोपी की संपत्तियों पर कब चलेगा आपका बुलडोजर? पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

वहीं, यूपी कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, सुल्तानपुर के एक CHC में तैनात डॉक्टर घनश्याम तिवारी को अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला। फिर शव को रिक्शे पर लादकर मृतक के घर भेज दिया। यह हत्या करने वाले हत्यारों में प्रमुख रूप से जो अजय नारायण सिंह शामिल है, वो जिले के शीर्ष भाजपा नेता का भतीजा और भाई बताया जा रहा है। जाहिर है! ये अपराधी सत्ता संरक्षित ही होगा।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...