Supreme Court's decision on EVM-VVPAT : सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से डाले गए वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से पूरा सत्यापन कराने की मांग वाली सभी याचिकाएं शुक्रवार (26 अप्रैल) को खारिज कर दीं। जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है। जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है।
Supreme Court’s decision on EVM-VVPAT : सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से डाले गए वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से पूरा सत्यापन कराने की मांग वाली सभी याचिकाएं शुक्रवार (26 अप्रैल) को खारिज कर दीं। जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है। जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है।
बिहार के अररिया में पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जो बोला उससे कुछ लोगों के सारे सपने को चकानचूर कर दिया है। आज कोर्ट ने कह दिया है कि बैलेट पेपर दोबारा लौट कर नहीं आयेगा। कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है। जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है। आज का दिन लोकतंत्र के लिए विजय दिवस है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इंडी गठबंधन के हर नेता ने ईवीएम को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है लेकिन आज देश के लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं।’
बिहार के विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2011 में जब दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की कैबिनेट ने ओबीसी आरक्षण का हिस्सा छीनकर धर्म के आधार पर वोटबैंक को आरक्षण देने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, उस समय जागरूक कोर्ट ने इन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं कांग्रेस द्वारा सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, तो कुछ लोग आगबबूला हो जाते हैं। उनका इकोसिस्टम पिछले एक सप्ताह से मेरे बाल नोंच रहा है।’