HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 6 हजार से कम में लॉन्च हुआ Poco का नया स्मार्टफोन; 5000mAh की बैटरी समेत मिल रहे कई शानदार फीचर्स

6 हजार से कम में लॉन्च हुआ Poco का नया स्मार्टफोन; 5000mAh की बैटरी समेत मिल रहे कई शानदार फीचर्स

Poco C61 Specs and Price: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में अपना एक सस्ता स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। यह 6GB RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने नए फोन की शुरुआती कीमत 6 हजार रुपये से कम रखी है। आइये फटफटा नए फोन के स्पेक्स, ऑफर्स और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Poco C61 Specs and Price: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में अपना एक सस्ता स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। यह 6GB RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने नए फोन की शुरुआती कीमत 6 हजार रुपये से कम रखी है। आइये फटफटा नए फोन के स्पेक्स, ऑफर्स और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

Poco C61 के स्पेक्स

डिस्प्ले- पोको के नए फोन में 6.71 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है।

स्टोरेज- इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया गया है। 6GB RAM + 128GB वेरिएंट में 6GB तक वर्चुअल रैम को जोड़ा जा सकता है।

पढ़ें :- Apple Watch Series 10 की 9 सितंबर को होगी एंट्री; लॉन्च से पहले स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स लीक

कैमरा- फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

ओएस- यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।

बैटरी- फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

कीमत, ऑफर और सेल डिटेल्स

Poco C61 के एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन यानी 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। इस एक्सक्लूसिव एडिशन की खरीद पर यूजर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल यूजर्स को इस फोन की खरीद पर कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं, जिनमें फ्री डेटा आदि शामिल हैं। वहीं, फोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गयी है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल कल यानी 17 जुलाई को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।

पढ़ें :- Sunita Williams के बिना पृथ्वी पर लौटा स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट; साल तक अंतरिक्ष यात्रियों की हो पाएगी वापसी!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...