HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला को पुलिस ने किया अरेस्ट

Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला को पुलिस ने किया अरेस्ट

सलमान खान के बाद किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी वहीं, अब आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है . मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: सलमान खान के बाद किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी वहीं, अब आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है . मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

आपको बता दें, शाहरुख खान धमकी केस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस रायपुर पहुंच गई.

DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था. इसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा. अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा. जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है.

 

पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...