1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस,तीन दिन कड़ी निगरानी

होली को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस,तीन दिन कड़ी निगरानी

होली को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस,तीन दिन कड़ी निगरानी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: रंगों के पर्व होली को लेकर से जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है। तीन दिन तक पुलिस फील्ड में भ्रमण पर रहेगी। कहीं भी विवाद की सूचना पर दस मिनट के अंदर पुलिस कर्मी पहुंच त्वरित कार्रवाई करेंगे। इसके लिए 40 कलस्टर मोबाइल टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक कलस्टर मोबाइल टीम को आठ से दस गांव आवंटित किए गए हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

पुलिस कार्यालय के मुताबिक जिले में 1231 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन के समय कड़ी सुरक्षा रहेगी। बीट के आरक्षी पल-पल की सूचना देंगे। कहीं से भी अप्रिय स्थिति की सूचना पर क्षेत्र में भ्रमणशील पुलिस टीम मौके पर पहुंच एक्शन लेगी। इसके लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। 24 मार्च से 26 मार्च तक पुलिस एक्टिव मोड में रहेगी। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि होलिका दहन व होली को लेकर 40 कलस्टर मोबाइल टीम का गठन किया गया है। 20 क्यूआरटी तैनात किया गया है। सभी थानों पर मोबाइल टीम क्षेत्र भ्रमण पर रहेगी। पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन से सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस बल आवंटित किया गया है।

एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताया की होलिका दहन से लेकर होली पर्व तक जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है। त्योहार में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...