HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Easter Mass Pope Francis : ईस्टर की प्रार्थना सभा में शामिल हुए पोप फ्रांसिस , दिया 10 मिनट का धर्मोपदेश

Easter Mass Pope Francis : ईस्टर की प्रार्थना सभा में शामिल हुए पोप फ्रांसिस , दिया 10 मिनट का धर्मोपदेश

पोप फ्रांसिस ने शनिवार रात को वेटिकन की गंभीर ईस्टर विजिल सेवा की अध्यक्षता की, जिसमें 10 मिनट का धर्मोपदेश दिया और आठ लोगों को चर्च की सदस्यता (बपतिस्मा) दिलायी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Easter Mass Pope Francis : पोप फ्रांसिस ने शनिवार रात को वेटिकन की गंभीर ईस्टर विजिल सेवा की अध्यक्षता की, जिसमें 10 मिनट का धर्मोपदेश दिया और आठ लोगों को चर्च की सदस्यता (बपतिस्मा) दिलायी।  फ्रांसिस अपनी व्हीलचेयर से सेंट पीटर्स बासिल्का पहुंचे, एक कुर्सी पर अपना स्थान ग्रहण किया और प्रार्थना शुरू की।  इससे एक दिन पहले वह स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतते हुए रोम के एक बड़े कलागृह में निकाले गए गुड फ्राइडे के पारंपरिक जुलूस में शामिल नहीं हुए थे।

पढ़ें :- India-China News : LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे मुंह मीठा

यह प्रार्थना सभा ईसा मसीह के पुनर्जन्म के जश्न में आयोजित की जाती है। वेटिकन ने कहा था कि पोप फ्रांसिस गुड फ्राइडे के अवसर पर ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस में शामिल नहीं हुए ताकि वह शनिवार की प्रार्थना और ‘ईस्टर संडे’ को होने वाली सभा के लिए स्वस्थ रह सकें।

पोप ने अपने उपदेश में उस पत्थर का जिक्र किया जिसे ईसा मसीह की मौत के बाद उनके मकबरे से हटा दिया गया था। उन्होंने कैथोलिक समुदाय के लोगों से अपनी जिंदगियों में उन पत्थरों को हटाने का अनुरोध किया जो ‘‘हमारे दिल के दरवाजों को अवरुद्ध करते हैं, उम्मीद को खत्म करते हैं और हमें हमारे डर और पछतावे की कब्र में कैद कर देते हैं।’’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...