1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू: 18 से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का किया जाएगा आकलन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू: 18 से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का किया जाएगा आकलन

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर तैयारियां जोरो से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार से इन तैया​री को और ज्यादा तेज किया जाएगा। शुक्रवार से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगी और 22 जुलाई तक पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर तैयारियां जोरो से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार से इन तैया​री को और ज्यादा तेज किया जाएगा। शुक्रवार से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगी और 22 जुलाई तक पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। दरअसल, अगले साल 2026 में के अप्रैल-मई में पंचायत का चुनाव होना है। इसको लेकर शासन ने विस्तृत समय सारणी जारी की है। जिसमें सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर जारी की गई है समय-सारणी
– 18 से 22 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का आकलन किया जाएगा।
– 23 से 28 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिपं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा।
– 29 से दो अगस्त 2025 तक प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
– तीन से पांच अगस्त 2025 तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
– छह से 10 अगस्त 2025 तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...