HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिला शव,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिला शव,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या जिले की इनायत नगर कोतवाली (Inayat Nagar Police Station) क्षेत्र के शाहगंज-बारुन मार्ग (Shahganj-Barun Road) पर डोभियारा गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। सुबह कुछ महिलाएं गेहूं काटने जा रही थी। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या जिले की इनायत नगर कोतवाली (Inayat Nagar Police Station) क्षेत्र के शाहगंज-बारुन मार्ग (Shahganj-Barun Road) पर डोभियारा गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। सुबह कुछ महिलाएं गेहूं काटने जा रही थी। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। महिलाओं के शोर मचाने पर मंदिर की साफ सफाई करने पुजारी का बेटा भी मौके पर पहुंच गया। पिता की हालत देखकर वह भी रोने चिल्लाने लगा। सूचना मिलते ही कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम और पुलिस पूरे घटनाक्रम का बारीकी से जांच कर रही है।

पढ़ें :- Ayodhya News: राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास दिलाने के नाम पर ठगी, तीन लोग गिरफ्तार

इस मंदिर के पुजारी राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास (Baba Raj Bahadur Yadav alias Bechan Das)  है। मंदिर परिसर में तीन कमरे भी बने हैं। बीते करीब 30 वर्षों से बाबा बेचन दास 60 वर्ष इस मंदिर के पुजारी है। सोमवार की सुबह बाबा का एक बेटा प्रतिदिन की भांति मंदिर का साफ सफाई करने पहुंचा, लेकिन वह बाबा के कमरे तक नहीं गया। वह मंदिर साफ करने लगा रहा। इसी बीच कुछ महिलाएं मंदिर से गुजर रही थी। जो अपने खेतों में गेहूं काटने जा रही थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है। और बाबा बेचन दास खून से लतपथ कमरे की फर्श पर पड़े हैं। यह देखकर महिलाएं शोर मचाने लगी। तब तक मंदिर साफ कर रहा पुजारी का बेटा भी मौके पर पहुंच गया। पिता की हालत को देखकर वह भी रोने चिल्लाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही इनायत नगर कोतवाली पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुजारी बेचन दास के चेहरे और गले पर किसी धारदार हथियार से कई बार किए गए थे।

इनायत नगर कोतवाली (Inayat Nagar Police Station) के गांव डोभियारा के रहने वाले राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास 30 वर्षों से इस मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा बेचन दास तांत्रिक का भी काम करते थे। घटना की जानकारी होने के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाबा राजबहादुर यादव उर्फ बेचन दास (Baba Raj Bahadur Yadav alias Bechan Das) के के पांच बेटे हैं। इसमें दिनेश सबसे बड़ा बेटा है। इसके बाद राजेंद्र, सुनील, उमेश और जय हैं। इस घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी (SP Rural Balwant Chaudhary), सीओ यश त्रिपाठी (CO Yash Tripathi) , इनायतनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय (Inayatnagar police station incharge Devendra Pandey) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जो साक्ष्यों को एकत्र कर रही है। बाबा तंत्र-मंत्र का काम भी करते थे। परिजनों ने तहरीर दी है पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच कर रही है।

.

पढ़ें :- Ayodhya News : राज्यपाल आनंदी बेन पटेले ने रामलला का किया दर्शन, आज कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...