1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा रवाना हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, विमान में तकनीकी खराबी के कारण दो दिन से दिल्ली में थे

कनाडा रवाना हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, विमान में तकनीकी खराबी के कारण दो दिन से दिल्ली में थे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। जी20 समिट में शामिल होने आए जस्टिन ट्रूडो के विमान में ​तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसके कारण वो रविवार को उड़ान नहीं भर पाए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कनाडा (Canadian ) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। जी20 समिट में शामिल होने आए जस्टिन ट्रूडो के विमान में ​तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसके कारण वो रविवार को उड़ान नहीं भर पाए थे। मंगलवार विमान ठीक होने के बाद वो कनाड़ा के लिए वापस लौट गए। उनका विमान पालन एयरपोर्ट से दोपहर 1:10 मिनट पर रवाना हुआ।

पढ़ें :- Asian Games: पारुल चौधरी और अनु रानी को स्वर्ण पदक जीतने पर सीएम योगी ने दी बधाई

कनाडा प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया कि, विमान में आई तकनीकी समस्या को सही कर दिया गया हे। इसके बाद विमान को उड़ाने भरने की मंजूरी मिली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बीते दो दिनों से विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण भारत में फंसे हुए थे।

इस दौरान वह अपने डेलिगेशन के साथ भारत में भी रुके हुए थे। दरअस,जस्टिन ट्रूडो जिस विमान से दिल्ली आए थे रविवार को उड़ान भरने की कोशिश के दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह यहीं फंस गए थे। उनका बैकअप विमान भी कनाडा से भारत के लिए रवाना हो गया था लेकिन इस दौरान उनका विमान ठीक हो गया और उन्होंने आज कनाडा के लिए उड़ान भरी।

 

पढ़ें :- बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-जब-ज़ब दलित, आदिवासी व पिछड़े...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...