1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया : सीएम योगी

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश कार्यशाला में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर वंचित, दलित, गरीब, महिला तथा हर अन्नदाता किसान को पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश कार्यशाला में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर वंचित, दलित, गरीब, महिला तथा हर अन्नदाता किसान को पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। साथ ही कहा, कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। इस पुरानी पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से मना कर दिया था। इन्हीं लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को चुनाव हारने दिया। उनके ‘महा परिनिर्वाण’ के बाद स्मारक भी नहीं बनने दिया।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

साथ ही कहा, बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं।उनके पक्ष में कभी न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ही ममता बनर्जी ने आवाज उठाई है। उनके लिए आवाज केवल भाजपा ने उठाई है और भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है।

उन्होंने आगे कहा, हमें आश्चर्य होता है कि यह (पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है। उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है। ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...