1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अबु धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, यूएई के राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत

अबु धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, यूएई के राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां पर वो यूएई स्थित पहले हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां पर वो यूएई स्थित पहले हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं. जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं। इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...