1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Promise Day Special: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेंजे ये स्पेशल मैसेज

Promise Day Special: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेंजे ये स्पेशल मैसेज

वैलेंनटाइन वीक चल रहा है। 7 फरवरी रोज डे के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। आज 11 फरवरी को प्रॉमिश डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे से कभी जुदा न होने और उम्रभर साथ रहने का प्रॉमिस करते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वैलेंनटाइन वीक चल रहा है। 7 फरवरी रोज डे के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। आज 11 फरवरी को प्रॉमिश डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे से कभी जुदा न होने और उम्रभर साथ रहने का प्रॉमिस करते हैं।

पढ़ें :- ईरानी बहू ने सास और सास ने बहू पर लगाये गंभीर आरोप, ईरानी बहू ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पुलिस ने दिया आश्वासन

इस प्रॉमिस डे पर स्पेशल प्रॉमिस करें अपने पार्टनर से। इस प्रॉमिस डे के दिन अपने पार्टनर को जिंदगी भर प्यार करने का वादा करें। जब भी उन्हें जरुरत होगी तब आप उनके साथ रहोगे। जिंदगी में आने वाली हर खुशी और गम में दोनो लोग साथ खड़े रहोगे।

आप अपने लाइफ पार्टनर को कभी गले लगाने में झिझक नहीं करेंगे।इस प्रॉमिस डे पर एक वादा करें कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, प्यार बढ़ने की बजाय जवान होगा। आप एक दूसरे के सबसे बेवकूफ जोक्स को भी सहेजेंगे। प्रॉमिस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को मैसेज के प्रॉमिस डे को और भी स्पेशल बना सकते है।

“मैं तुम्हें हर क्षण प्यार करने का इरादा करता हूँ.
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे
हैप्पी प्रमिस डे

“तुम उदास से लग रहे हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
मेरे पास एक वादा है कि मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे लिए गिरवी रख सकता हूँ,
तुम मुस्काने का मूल्य बता दो…
हैप्पी प्रमिस डे मेरे प्यार”

पढ़ें :- हत्या का आरोपी घटना के 4 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, प्रेम कहानी में बाधा बनने के चलते की गयी हत्या

“तुम कोई वादे नहीं रखते
किसी इरादे को पूरा नहीं करते
मिलकर चलने की बात करो
पहले प्यार तो कर लो पूरा
यह वादा है मेरा तुमसे आज
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ…!!
हैप्पी प्रमिस डे मेरे प्यार”

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सताएंगे
रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे!
हैप्पी प्रॉमिस डे!!!

आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
कि हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…
हैप्पी प्रॉमिस डे!!!

हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे
कभी ना सोचना भूल जाएंगे तुम्हें
जिंदगी भर का साथ देंगे यह वादा है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे!!!

 

पढ़ें :- छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के प्रकरण में प्रशासनिक टीम ने मदरसे में की जांच, एक ही केम्पस में चल रही पांच संस्थाओं के दस्तावेज किए जब्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...