1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मानव श्रृंखला बनाकर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का किया विरोध, ब्रजवासी और गोस्वामी हुए शामिल

मानव श्रृंखला बनाकर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का किया विरोध, ब्रजवासी और गोस्वामी हुए शामिल

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project) और ट्रस्ट गठन अध्यादेश का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध के 59 वें दिन गोस्वामी समाज, व्यापारी एवं बृजवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांके बिहारी मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project) और ट्रस्ट गठन अध्यादेश का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध के 59 वें दिन गोस्वामी समाज, व्यापारी एवं बृजवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांके बिहारी मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई।

पढ़ें :- भ्रष्टाचार के खिलाफ ये कैसी जीरो टॉलरेंस नीति? जिसको होना था सस्पेंड, मुख्यमंत्री कार्यालय ने उसको बनाया रामपुर का CMO

आपको बताते चलें कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project)  और न्यास गठन को लेकर गोस्वामी समाज द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें व्यापारी वर्ग समेत समाज के अन्य वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है। विरोध प्रदर्शन के 59 दिन के बाद भी लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं बल्कि और मजबूत होता जा रहा है। शनिवार को सेवायत गोस्वामी समेत आसपास के व्यापारियों और बृजवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला बनाई और कॉरिडोर रूपी राक्षस के अंत के लिए हुंकार भरी।

पढ़ें :- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा, नेपाली संसद भवन में लगाई आग

नीलम गोस्वामी और श्यामा गोस्वामी ने कहा कि कॉरिडोर प्रोजेक्ट और ट्रस्ट गठन का विरोध अनवरत रूप से जारी है। जब तक सरकार इस प्रोजेक्ट को वापस नहीं ले लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...