HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PTI Barrister Gohar Ali Khan : इमरान की पार्टी PTI ने गौहर खान को अध्यक्ष पद से ‘हटाया’, इस कारण से ​लिया फैसला

PTI Barrister Gohar Ali Khan : इमरान की पार्टी PTI ने गौहर खान को अध्यक्ष पद से ‘हटाया’, इस कारण से ​लिया फैसला

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने गौहर खान को अध्यक्ष पद से ‘हटाया' दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

PTI Barrister Gohar Ali Khan : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने गौहर खान को अध्यक्ष पद से ‘हटाया’ दिया। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता अफजल मारवात ने कहा कि बैरिस्टर गौहर अली खान को उनकी ‘‘अक्षमता और खराब” प्रदर्शन के कारण पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के अध्यक्ष पद से ‘‘हटा दिया” गया है।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

गौहर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पीटीआई पार्टी के अगले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बैरिस्टर अली जफर हैं और पार्टी के आंतरिक चुनाव तीन मार्च को होने हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) और उच्चतम न्यायालय ने पार्टी के आंतरिक चुनावों को गैरकानूनी घोषित कर दिया था और पार्टी से उसका प्रतिष्ठित प्रतीक ‘क्रिकेट का बल्ला’ छीन लिया था।

पीटीआई नेता मारवात ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गौहर कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी कार्यालय चलाने के लिए हर समय सक्रिय रहना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद पार्टी नेतृत्व का दृष्टिकोण सराहनीय नहीं था और गौहर को आठ फरवरी के आम चुनावों के बाद पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए था, लेकिन वह इसमें असफल रहे।

 

पढ़ें :- Russia Ukraine War :  रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया मिसाइलों और ड्रोन से हमला , 7 लोगों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...