1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Punjab : सीएम भगवंत मान ने 11 खिलाड़ियों को PCS और PPS के नियुक्ति पत्र सौंपे, हरमनप्रीत कौर बनीं DSP

Punjab : सीएम भगवंत मान ने 11 खिलाड़ियों को PCS और PPS के नियुक्ति पत्र सौंपे, हरमनप्रीत कौर बनीं DSP

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने रविवार को प्रदेश के 11 खिलाड़ियों को प्रांतीय सिविल सेवा (PCS ) और प्रांतीय पुलिस सेवा ( PPS ) के नियुक्ति पत्र सौंपे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) को डीएसपी (DSP) बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने रविवार को प्रदेश के 11 खिलाड़ियों को प्रांतीय सिविल सेवा (PCS ) और प्रांतीय पुलिस सेवा ( PPS ) के नियुक्ति पत्र सौंपे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) को डीएसपी (DSP) बनाया गया है। वहीं 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के नौ खिलाड़ियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)ने कहा कि आज देश और पंजाब को गौरवान्वित करने वाले 11 खिलाड़ियों को क्लास-एक अधिकारी के नियुक्ति पत्र बांटे गए। सात खिलाड़ियों को पीपीएस ( PPS ) और चार खिलाड़ियों को पीसीएस नियुक्त किया गया। सभी खिलाड़ियों, उनके परिवार और कोचों को बधाई। एक खेल प्रेमी के रूप में मुझे इन खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। नई शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनाएं…।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...