पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपना 'दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर' शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर का पहला शो आज शनिवार को नई दिल्ली में होगा। दिलजीत ने अपने म्यूजिक इवेंट से पहले शनिवार को बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer Diljit Dosanjh) अपना ‘दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर’ शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर का पहला शो आज शनिवार को नई दिल्ली में होगा। दिलजीत ने अपने म्यूजिक इवेंट से पहले शनिवार को बंगला साहिब गुरुद्वारा(Bangla Sahib Gurudwara) पहुंचकर माथा टेका। वहीं सिंगर के इवेंट में खचाखच भीड़ पहुंचने की आशंका को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
टीम दोसांझ द्वारा शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में सिंगर लाल पगड़ी के साथ ऑल-डेनिम आउफिट में डैशिंग लग रहे हैं। वीडियो में दिलजीत गुरुद्वारे में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिलजीत हाथ जोड़कर झुककर अरदास करते दिखते हैं। फिर, वह प्रसाद लेने के लिए आगे बढ़ता है जिसे वह एक ही बार में चख लेता है। पोस्ट के कैप्शन में बस इतना लिखा गया है, बंगला साहिब।
View this post on Instagram
पढ़ें :- शो से पहले दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा...
वहीं पोस्ट में बैकग्राउंड सॉन्ग के तौर पर दिलजीत का गाना आर नानक पार नानक एड किया है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इन दो दिनों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।