Qualcomm Upcoming Flagship Chipset : क्वालकम अपने यूजर्स के लिए नए स्नैपड्रैगन चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 (SM8635) को 18 मार्च को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट तय तारीख को चीन में आयोजित किया जाएगा। नया चिपसेट 8 Gen 3 चिपसेट जैसे सिमिलर आर्टिटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है। इसमें Cortex-X4 core भी शामिल होगा।
Qualcomm Upcoming Flagship Chipset : क्वालकम अपने यूजर्स के लिए नए स्नैपड्रैगन चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 (SM8635) को 18 मार्च को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट तय तारीख को चीन में आयोजित किया जाएगा। नया चिपसेट 8 Gen 3 चिपसेट जैसे सिमिलर आर्टिटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है। इसमें Cortex-X4 core भी शामिल होगा।
रिपोर्ट्स की माने तो क्वालकम का नया फ्लैगशिप चिपसेट 1 x 3.01GHz Cortex-X4 + 4 x 2.61GHz Cortex-A720 + 3x 1.84GHz Cortex-A520 सीपीयू से पैक्ड होगा। यह चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 से अलग Adreno 735 GPU के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी चीन में होने वाले इस अपकमिंग इवेंट में Snapdragon 7+ Gen 3 (SM7675) को भी पेश कर सकती है।
Snapdragon 7+ Gen 3 (SM7675) चिपसेट भी एक जैसे आर्टिटेक्चर के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस चिपसेट को अलग क्लॉक स्पीड 1 x 2.9GHz Cortex-X4 + 4 x 2.61GHz Cortex-A720 + 3x 1.9GHz Cortex-A520 सीपीयू और Adreno 732 जीपीयू के साथ लाया जा सकता है।
इन फोन में नया प्रोसेसर मिलने की संभावना
1- रियलमी जीटी नियो6 सीरीज (Snapdragon 8s Gen 3 या Snapdragon 7+ Gen 3)
2- रेडमी नोट 13 टर्बो (Snapdragon 8s Gen 3)
3- शाओमी सिवी 4 (Snapdragon 8s Gen 3)
4- वनप्लस ऐस 3 वी (Snapdragon 7+ Gen 3)
5- विवो पैड 3 (Snapdragon 8s Gen 3)
6- iQOO नियो 9 सीरीज के नए फोन (Snapdragon 8s Gen 3)
हालांकि, क्वालकम की ओर से अभी नए प्रोसेसर से लैस फोन की जानकारी नहीं दी गई है। नया अपडेट 18 मार्च के बाद जारी हो सकता है।