HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. R Ashwin Created History: क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में जो कोई न कर पाया… वो अश्विन ने कर दिखाया

R Ashwin Created History: क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में जो कोई न कर पाया… वो अश्विन ने कर दिखाया

R Ashwin Created History: चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन की शानदार पारी खेलकर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है। अश्विन के शतक व रविन्द्र जड़ेजा और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बदलौत ही भारत पहली पारी में 376 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही अश्विन ने एक ऐसे मुकाम को हासिल कर लिया है, जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

R Ashwin Created History: चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन की शानदार पारी खेलकर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है। अश्विन के शतक व रविन्द्र जड़ेजा और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बदलौत ही भारत पहली पारी में 376 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही अश्विन ने एक ऐसे मुकाम को हासिल कर लिया है, जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

पढ़ें :- IND vs BAN 2nd T20I Live : बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही अश्विन पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 20 बार 50 या उससे अधिक स्कोर बनाया है और गेंदबाजी करते हुए 30 से ज्यादा बार 5-विकेट हॉल लिया है। इससे पहले क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। बता दें कि यह अश्विन का छठा टेस्ट शतक है। इसके अलावा, वह टेस्ट में 14 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 4 शतक आठवें नंबर या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।

भारत के 38 वर्षीय खिलाड़ी अश्विन के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाले तो यह उनका 101वां टेस्ट मैच है, अब तक उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 3,422 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में (बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले तक) उन्होंने 516 टेस्ट विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 से अधिक बार पर किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...