HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक, दो कार्गो कर्मी बेहोश, खाली कराया 1.5 किलोमीटर का एरिया

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक, दो कार्गो कर्मी बेहोश, खाली कराया 1.5 किलोमीटर का एरिया

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के टर्मिनल 3 (Terminal 3 ) पर लखनऊ (Lucknow) से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर (Cancer)  की दवाएं भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर (Luggage Scanner) से जांच के दौरान बीप सुनाई दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के टर्मिनल 3 (Terminal 3 ) पर लखनऊ (Lucknow) से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर (Cancer)  की दवाएं भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर (Luggage Scanner) से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर (Cancer) की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल (Radioactive Material) का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया।

पढ़ें :- Beautiful feet: घर में मौजूद इन चीजों से करें पेडीक्योर, दूर होगा एड़ियों का खुरदरापन खूबसूरत होंगे पैर

इस मौके पर दो कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए हैं, यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई है। टर्मिनल 3 (Terminal 3) खाली कराकर सीआईएसएफ (CISF) और एनडीआरएफ (NDRF) को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता (Airport Spokesperson) ने कैंसर (Cancer)  की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है। एनडीआरएफ (NDRF)  के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल (Deputy Commandant Anil Pal) भी कानपुर से एयरपोर्ट पहुंचे हैं। वह वहां ट्रेन हादसे में गए थे।

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कंटेनर को खोला जिसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं। इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कंटेनर लीक कर रहा था जिससे निकलने वाली गैस से कर्मियों के बेहोश होने की बात सामने आई। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचरियों के बेहोश होने की बात से इनकार किया है। तीन कर्मियों को आइसोलेट किया गया है साथ ही लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित अलग रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...