HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rafiq Ansari jeevan parichay : यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष का किला ध्वस्त कर रफीक अंसारी पहली बार ​बने विधायक

Rafiq Ansari jeevan parichay : यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष का किला ध्वस्त कर रफीक अंसारी पहली बार ​बने विधायक

Rafiq Ansari jeevan parichay : यूपी के मेरठ जिले में निर्वाचन क्षेत्र - 48, मेरठ शहर विधानसभा सीट (Meerut City Assembly Seat) से रफीक अंसारी (Rafiq Ansari) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए हैं। रफीक अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई (Dr. Laxmikant Bajpai) को लगभग 26 हजार वोटों से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ यूपी की सत्ता पर काबिज हो गई लेकिन मेरठ शहर विधानसभा सीट (Meerut City Assembly Seat) पर उसे हार मिली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rafiq Ansari jeevan parichay : यूपी के मेरठ जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 48, मेरठ शहर विधानसभा सीट (Meerut City Assembly Seat) से रफीक अंसारी (Rafiq Ansari) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए हैं। रफीक अंसारी (Rafiq Ansari)  ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई (Dr. Laxmikant Bajpai) को लगभग 26 हजार वोटों से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ यूपी की सत्ता पर काबिज हो गई लेकिन मेरठ शहर विधानसभा सीट (Meerut City Assembly Seat) पर उसे हार मिली है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

मेरठ शहर विधानसभा सीट (Meerut City Assembly Seat) से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई (Dr. Laxmikant Bajpai) ने 1989, 1996, 2002, 2012 के चुनावों में जीत हासिल की। इसके बाद पार्षद से राजनीति शुरू करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी रफीक अंसारी (Rafiq Ansari)   ने 2017 में जिले की इकलौती सीट पर साइकिल दौड़ा दिया।

ये है पूरा सफरनामा
नाम – रफीक अंसारी
निर्वाचन क्षेत्र – 48, मेरठ शहर विधानसभा सीट
जिला – मेरठ
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – यासीन
जन्‍म तिथि – 05 नवम्बर, 1962
जन्‍म स्थान – मेरठ
धर्म – इस्लाम
जाति – पिछड़ी जाति (अंसारी)
शिक्षा – आठवीं (साक्षर)
विवाह तिथि – 08 अगस्त, 1984
पत्‍नी का नाम – खुर्शीदा
सन्तान – एक पुत्र, छः पुत्रियां
व्‍यवसाय – व्यापार (दुकान आदि)
मुख्यावास – 44 जैदी फार्म, मेरठ

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...