कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार को अमेठी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनका जगह—जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौराना राहुल गांधी ने कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित हथियारों का निरीक्षण किया और मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।
अमेठी। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार को अमेठी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनका जगह—जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौराना राहुल गांधी ने कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित हथियारों का निरीक्षण किया और मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।
राहुल गांधी का काफिला सबसे पहले अमेठी के कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचा। जहां उन्होंने फैक्ट्री में बन रहे घरेलू हथियारों और तकनीकी उपकरणों की जानकारी ली। फैक्ट्री अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन प्रक्रिया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने अमेठी में ओपन हार्ट सर्जरी OT का उद्घाटन किया।
इस दौरान राहुल गांधी जी ने नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई और इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का दौरा कर छात्राओं से मुलाकात की।
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2BP7HaWTVO
पढ़ें :- VIDEO-प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोली- ‘जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’
— Congress (@INCIndia) April 30, 2025
संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को लखनऊ या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेठी में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।