HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सजा बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सजा बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

मोदी उपनाम मामले में सजा पर रोक की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ने मानहानि मामले के संबंध में सात जुलाई को दिए गए गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी उपनाम मामले में सजा पर रोक की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ने मानहानि मामले के संबंध में सात जुलाई को दिए गए गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सात जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा था।

पढ़ें :- यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत

बता दें कि, 23 मार्च को निचली अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन राहुल की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। इसके कारण उनको अपना सरकारी घर भी खाली करना पड़ा था। निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को राहुल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सात जुलाई को कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया और राहुल की याचिका खारिज कर दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...