1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश भर में बारिश का अलर्ट , दिल्ली एनसीआर पर उमस​ और गर्मी का कहर जारी

देश भर में बारिश का अलर्ट , दिल्ली एनसीआर पर उमस​ और गर्मी का कहर जारी

श भर में बरसात का अलर्ट जारी है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी के मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में मानसून आने का अनुमान जताते हुए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था वहीं आसमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। देश भर में बरसात का अलर्ट जारी है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी के मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में मानसून आने का अनुमान जताते हुए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था वहीं आसमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा। दिल्ली एनसीआर में अभी भी उमस पसीना भरी गर्मी जारी रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि कुछ समय के लिए दिल्ली में एनसीआर में बादल छाए रहने के आसार हैं। कहीं—कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है वहीं कहीं गरज के साथ बारिश होने और बिजली कड़कने का अनुमान भी लगाया जाता है।

पढ़ें :- आखिर क्यों भूकंप में रोकनी पड़ी दिल्ली मेट्रो? जानिए इसके पीछे की वजह

मध्य प्रदेश में मौसम ​को लेकर बात ​की जाये तो आज यहां भारी बारिश की संभावना की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 27 जून तक मध्य प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। वहीं देश के राजस्थान में कई जिलों जैसे कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार बताये गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आने वाले दिनों में 27 जून से फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। रेत के शहर राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। और बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह भारी बारिश हुई। वहीं गुजरात के सूरत में जबरदस्त बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम के हाल बतायें तो यहां भी रुक—रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश से जनजीवन अस्त—व्यस्त है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से तीन की मौत हुई है। यह हादसा गोरखपुर जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पिपराइच इलाके के बेला गांव में पुल पर टहलते समय राकेश पासवान नामक युवक बिजली की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पिपराइच में ही एक अन्य व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। इस तरह से यहां बिजली कड़कने और बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के अतुल सिंह ने बताया कि यह सिलसिला अभी बरकरार रहेगा।

पढ़ें :- Heavy Rain Alert: अगले 7 दिनों तक बरसात में भीगने को रहें तैयार! इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...